5 Best Choti Diwali wishes | छोटी दीवाली की शुभकामनाये

छोटी दीवाली की शुभकामनाये Choti Diwali wishes
छोटी दीवाली की शुभकामनाये Choti Diwali wishes

Choti Diwali wishes: हिंदू धर्म में दीपावली पर्व का विशेष महत्व है और दीपावली से एक दिन पहले छोटी दिवाली(Choti Diwali) मनाई जाती है. इसे नरक चतुर्दशी(Narak Chaturdashi) भी कहा जाता है.

नरक चतुर्दशी व्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है. छोटी दिवाली दिन दीप दान का विशेष महत्व है और भगवान श्री कृष्ण, यमराज जी की पूजा की जाती है.

इस दिन भगवान श्री कृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था.

क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी?

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध कर सृष्टि को उसके प्रकोप से बचाया था. श्रीकृष्ण ने सत्यभामा की मदद से नरकासुर का वध करके देवताओं और संतों को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी. इसी की खुशी में लोगों ने अपने घरों में दीये जलाए और त्योहार मनाने की परंपरा शुरू हुई.

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 30 अक्टूबर दोपहर 01:20 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 31 अक्टूबर दोपहर 03:50 पर होगा. नरक चतुर्दशी के दिन अभ्यंग स्नान का विशेष महत्व है जो सुबह के समय किया जाता है, इसलिए इस वर्ष नरक चतुर्दशी व्रत या छोटी दिवाली 31 अक्टूबर 2024, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन अभ्यंग स्नान का मुहूर्त सुबह 05:25 से सुबह 06:30 के बीच रहेगा.

नरक चतुर्दशी 2024 शुभ मुहूर्त

नरक चतुर्दशी के दिन प्रातः पूजा के लिए शुभ समय सुबह 05:15 से सुबह 06:32 तक रहेगा. इसके साथ संध्या पूजा के लिए सही समय शाम 05:35 से शाम 06:50 के बीच रहेगा. दान-पुण्य के लिए अभिजीत मुहूर्त को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जो इस दिन सुबह 11:40 से दोपहर 12:30 के बीच रहेगा. शास्त्रों में यह बताया गया है कि नरक चतुर्दशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान-ध्यान करने से लाभ प्राप्त होता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय 04:50 से सुबह 05:40 के बीच रहेगा.

नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली का महत्व

शास्त्रों में यह बताया गया है कि नरक चतुर्दशी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध करके 16000 महिलाओं को उसकी कैद से मुक्त किया था. इसलिए इस विशेष दिन पर पूजा-पाठ का साथ ही इस दिन दीपदान का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन चौमुखी दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है. नरक चतुर्दशी के दिन यमराज जी की भी पूजा का विशेष महत्व है, जिससे व्यक्ति को आरोग्यता और धन-ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

रौशनी से रोशन हो हर राह तुम्हारी, खुशियां से भर जाए हर चाह तुम्हारी.
छोटी दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं, हर दिन हो रोशन ये दुआ हमारी.

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

दिए की रोशनी, पटाखों की गूंज, साथ हो अपनों का और प्यार का जूनून.
छोटी दिवाली की मुबारक हो आपको, आपकी खुशियों में चार चांद लगे यूं!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

नरक चतुर्दशी का ये प्यारा त्यौहार, लाए खुशियां बेशुमार और अपार.
हर दिल में हो रौशनी, हर घर में हो प्यार, छोटी दिवाली की शुभकामनाएं मेरे यार!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

दीप जलें और रौशन हो जहान, संग हो अपनों का और मीठी मुस्कान.
छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं, खुश रहो तुम हर सुबह और शाम.

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

दिए की लौ से चमकता आंगन तुम्हारा, खुशियों से भर जाए हर एक खजाना तुम्हारा.
छोटी दिवाली की ये प्यारी सी शायरी, खुश रहो तुम, बस यही है कामना हमारी.

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Choti Diwali Wishes in English

May this Choti Diwali bring you joy,
prosperity, and endless happiness!

Light up your life with joy and sparkles
on this Choti Diwali! Happy celebrations!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

May the glow of diyas fill your life with
happiness and positivity! Happy Choti Diwali!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Wishing you a sparkling Choti Diwali
filled with love and laughter!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Let this Choti Diwali shine light on
new beginnings and beautiful memories!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Light up your home, light up your heart!
Have a joyous Choti Diwali!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

May the brightness of diyas bring peace and
prosperity to your life! Happy Choti Diwali!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Wishing you a Choti Diwali full of love,
laughter, and endless joy!

छोटी दीवाली की शुभकामनाये | Choti Diwali Wishes in Hindi

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Digital Sandesh
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.